सावधान! मार न दे यह मिलावट...

अन्न, फल, सब्जी, दूध या फिर अन्य खाद्य पदार्थ... सब कुछ तो कमोबेश दूषित हो चुके हैं, जहरीले हो चुके हैं। कुछ रासायनिक खाद और कीटनाशकों के प्रभाव से तो कुछ मिलावटखोरों की दूषित मानसिकता और लाच से। तिल-तिल कर जहर आदमी के शरीर में जा रहा है। इससे वह गंभीर बीमारियों का भी शिकार हो रहा है। आम आदमी जानते हुए भी मजबूर है, क्योंकि उसके पास कोई विकल्प भी तो नहीं है। पेट भरने के लिए अन्न और सब्जियां तो खाएगा ही। लेकिन, कुछ गैर जरूरी चीजों से दूरी बनाकर वह अपने शरीर में जाने वाले जहर के कुछ अंश को तो कम कर ही सकता है....