क्या आपके मिल्क में भी आ जाती है मोटी मलाई की पर्त?

क्या आप पैकेट का दूध पीते हैं?? क्या आपके मिल्क में भी आ जाती है मोटी मलाई की पर्त?
अगर हाँ, तो मुबारक हो भाइयों, जल्दी ही प्रभु से मिलन का रास्ता खुल रहा है आपके लिए….
रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2018 में देश में दूध का उत्पादन 14.68 करोड़ लीटर पाया गया जबकि खपत प्रति व्यक्ति के हिसाब से 480 ग्राम प्रति दिन बनती है. अगर उत्पादन और खपत के बीच का अंतर देखा जाए तो यह 68 फीसदी के करीब सामने आता है.
मिलावट के सबसे ज्यादा मामले उत्तर राज्यों में सामने आए हैं. एक सर्वे के मुताबिक दूध की पैकिंग करते समय सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता. दूध में डिटरजेंट मिलाने के कई मामले सामने आए हैं.
यह मिलावट लोगों की जान ले सकती है या उन्हें अपाहिज कर सकती है. #WHO का कहना है कि अगर यह मिलावट बंद नहीं हुई तो 2025 तक 87 फीसदी भारतीयों को #कैंसर हो जाएगा.
आम तौर पर देश में जिन चीजों की मिलावट से दूध और दूध के प्रोडक्ट तैयार किया जाता है उनमें #डिटर्जेंट, #कास्टिक_सोडा, #ग्लूकोज, #सफेद#रंग और #रिफाइंडऑयल शामिल है।
मौजूदा समय में भारत दूध के रूप में जहर पी रहा है और ये जहर कैंसर में तबदील हो रहा है। अगर हाल यही रहा तो 2025 तक भारत में रहने वाले 87 प्रतिशत लोग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के शिकार हो जायेंगे। ये हमारा नहीं बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है।